उत्तराखंड

रुड़की : अवैध कब्जा कर साइकिल स्टैंड चला रहा था सलीम खान, प्राधिकरण ने लगाई सील

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने नजूल भूमि पर अवैध रूप से चल रहे सलीम खान के साइकिल स्टैंड को दोबारा सील किया, पहले भी सील तोड़ी गई थी।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

हरिद्वार । रुड़की कोतवाली क्षेत्र में मलकपुर चुंगी पर आज हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने सलीम खान नाम के व्यक्ति के द्वारा नजूल की भूमि पर टीन शेड डालकर कब्ज़ा करते हुए चलाये जा रहे साइकिल स्टैंड  सील लगा दी है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का आरोप है की सलीम खान के द्वारा नजूल की भूमि पर टीन शेड डालकर कब्जा किया गया है। जिस पर सलीम खान के द्वारा साइकिल स्टैंड चलाया जा रहा था। इसी के चलते आज कार्यवाही करते हुए साइकिल स्टैंड पर सील लगा दी गई है।

बता दें कि आज हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम मलकपुर चुंगी पर पहुंची थी। जहां पर हाईवे किनारे नजूल की भूमि पर सलीम खान नाम के व्यक्ति के द्वारा टीन शेड डालकर साइकिल स्टैंड चलाया जा रहा था। जिसके बाद हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम के द्वारा साइकिल स्टैंड पर सील लगा दी गई है।

हालांकि सलीम खान के द्वारा हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम का विरोध किया गया। लेकिन मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया था। जिसके चलते हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम के द्वारा नजूल की भूमि पर चल रहे साइकिल स्टैंड पर सील लगा दी गई है।

हरिद्वार रोड के विकास प्राधिकरण के अधिकारी डीएस रावत ने बताया की इस साइकिल स्टैंड पर पहले भी सील लगाई गई थी। लेकिन सलीम खान नाम के व्यक्ति के द्वारा सील को तोड़कर काम शुरू कर दिया गया था। जिसके बाद आज फिर से सील लगाने का कार्य किया गया है।

Share
Leave a Comment