उज्जैन (हि.स.) । मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के बिछड़ोद गांव में लव जिहाद के बाद तनाव कायम है। पुलिस प्रशासन ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। ग्रामीण गिरफ्तार हुए सभी 11 आरोपियों के घर तोड़ने की मांग कर रहे है। इसे लेकर ग्रामीण सकल हिंदू समाज के साथ मिलकर कई दिनों से अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को भी लोग सड़क पर उतर आए और उज्जैन-झालावाड़ नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। करीब 3 घंटे बाद प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर लोग सड़क से उठे। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
दरअसल बिछड़ोद गांव में 6 मई को लव जिहाद का मामला सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने अश्लील फोटो-वीडियो और चैट के जरिए हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले 11 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। जिसके बाद से ही आराेपिताें के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। गुरुवार काे घट्टिया तहसील के ग्राम नजरपुर में ग्रामीणों ने उज्जैन-झालावाड़ नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपियों के मकान तोड़े जाएं।
पिछले हफ्ते सकल हिंदू समाज के साथ ग्रामीणों ने बिछड़ोद बंद रखा। मांगें न माने जाने पर गुरुवार को नजरपुर में उज्जैन-झालावाड़ नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया गया। प्रदर्शनकारी आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे है। घटना को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया है। डेढ़ घंटे से जारी चक्काजाम के चलते मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
हालात को संभालने के लिए एसडीएम राजाराम करजरे, सीएसपी भारत सिंह यादव, तहसीलदार जीवन मोघी सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाया कि अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट की नई गाइडलाइन के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Comment