पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से आई 12 किलो से अधिक हेरोइन बरामद की है। फिरोजपुर जिले की पुलिस ने एक ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 12.07 किलोग्राम हेरोइन और 25.12 लाख रुपये की ड्रग और हवाला मनी बरामद की गई है। सभी पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत थाना घल्ल खुर्द में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
फिरोजपुर डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल व एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले तस्कर कर्ण, रोहित और आकाशदीप को 2 किलो 70 ग्राम हेरोइन व 25 लाख 12000 रुपये की ड्रग्स मनी समेत पकड़ा था। आरोपियों का अदालत से दो दिन का रिमांड हासिल किया गया था।
पूछताछ के दौरान आरोपी कर्ण ने बताया कि उसने शहर की रिखी कॉलोनी में एक मकान किराये पर लिया हुआ है। इस मकान में उसने पाकिस्तान से मंगवाई हेरोइन की खेप छिपा कर रखी है । पुलिस ने बताई गई जगह पर दबिश देकर 10 किलो हेरोइन बरामद की है। डीआईजी ने कहा कि अभी और जांच पड़ताल की जा रही है। उक्त आरोपियों से और हेरोइन की खेप मिलने की उम्मीद है।
Leave a Comment