वाराणसी । मऊ जनपद के मधुबन में रामपुर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रोपनपुर गांव से गो हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। मोहम्मद आरिफ, अतिउल्लाह और भूटोली शाह के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित 30 किलों गो मांस भी बरामद किया हैं। गो हत्या में इनके द्वारा प्रयोग किए जा रहे उपकरणों को भी बरामद किया गया है।
तीनों मोटरसाइकिल से गांवों में घूम घूम कर गो मांस बेचा करते थे। रामपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि काफी दिनों से गो मांस बेचने को लेकर सूचना मिल रही थी। पुलिस टीम नेमडाड़ चट्टी पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग रोपनपुर गांव में मोटरसाइकिल घूमकर से गो मांस बेच रहे हैं। पुलिस रोपनपुर गांव पहुंची। जहां तीन लोग दो बोरे में कुछ ले जाते दिखाई दिए। रोकने पर भागने का प्रयास करने लगे।
तलाशी लेने पर उनके पास से 30 किलो प्रतिबंधित मांस मिला। उनके पास से गो मांस काटने के उपकरण, चाकू और दाव बरामद किया गया।
Leave a Comment