आनंद शर्मा, कांग्रेस नेता
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ढांचों को नेस्तनाबूद करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी तारीफ की है। उन्होंने शशि थरूर की ही तरह सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि दशकों से हमारा क्षेत्र आतंकवाद से पीड़ित है। पहलगाम हमले पर हमने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन यह संयमित और मापी हुई कार्रवाई थी। इसे हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया है।
दरअसल, कांग्रेस के शासनकाल के दौरान केंद्रीय कपड़ा उद्योग मंत्री रहे आनंद शर्मा को केंद्र सरकार के उस मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, जिसे पाकिस्तान को बेनकाब करने और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताने के लिए बनाया गया है। आगामी दिनों में शर्मा अपनी टीम के साथ इथियोपिया, कतर और मिस्र की यात्रा करेंगे। जहां पर वो अपनी टीम के साथ पाकिस्तान की करतूतों के बारे मे दुनिया को बताएंगे।
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए शर्मा इस बात को स्वीकार करते हैं कि भारत दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का शिकार रहा है। वह कहते हैं कि हमने इस आतंकवाद की एक बड़ी कीमत अदा की है। इसलिए इस मामले में विश्व समुदाय को संवेदनशील बनाना महत्वपू्र्ण है। ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए शर्मा कहते हैं कि बहुत कम देश हैं, जो खुद को संयम में रख पाते हैं, लेकिन हमने अपनी प्रतिक्रियाओं में खुद को संयमित रखा।
इसे भी पढ़ें: जिम्मेदार बने मीडिया और सोशल मीडिया
गौरतलब है कि शशि थरूर भी सरकार की तारीफ कर चुके हैं। पत्रकारों से बात करते हुए शशि थरूर ने भारत सरकर के द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर बात की। उन्होंने कहा था कि इस मामले में मुझे कुछ भी नहीं कहना है। थरूर ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका मैं सम्मान करता हूं और उसका निर्वहन मैं उसी प्रकार से करूंगा, जैसे मैंने अपने लंबे कार्यकाल के दौरान प्रत्येक कार्य को किया है। फिर चाहे वो संयुक्त राष्ट्र हो या फिर कांग्रेस पार्टी हो।
हालांकि, कांग्रेस ऑपरेशन सिंदूर पर भी सियासत कर रही है। कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने सर्वदलीय नेताओं को विदेशों के दौरे पर भेजने को सवालों से बचने और ध्यान भटकाने वाला कदम बता रहे हैं।
Leave a Comment