प्रतीकात्मक तस्वीर
कर्नाटक में भाषा विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। क्षेत्रीय भाषा के नाम पर जोर जबर्दस्ती लगातार जारी इसी क्रम में कन्नड़ की जगह हिंदी बोलने पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक मैनेजर का ट्रांसफर कर दिया गया है। इस मामले में खुद राज्य के कांग्रेसी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी हस्तक्षेप करते हुए बैंक मैनेजर की ही निंदा की है।
इस घटना की शुरुआत कर्नाटक के अनेकल तालुका से होती है, जब एक स्थानीय कन्नड़ ग्राहक बैंक में आता है और वह कुछ पूछता है। इसका जवाब एसबीआई की महिला ब्रांच मैनेजर हिंदी में देती हैं। इस पर दोनों के बीच बहस होती है। इसक बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बैंक की बांच मैंनेजर कहती हैं कि मैं कन्नड़ में नहीं, बल्कि हिंदी में बात करूंगी।
इस बीच इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी इस भाषा विवाद को बढ़ाते दिखे। उन्होंने एक्स पर ‘कन्नड़ फर्स्ट’ के साथ लिखा कि अनेकल तालुक की सूर्यनगर एसबीआई शाखा की प्रबंधक के द्वारा कन्नड़ औऱ अंग्रेजी में बात करने से इंकार करना लोगों का अनादर हैं, ये कृत्य बेहद निंदनीय है। एसबीआई ने अधिकारी का ट्रांसफर किया है, जिसकी हम सराहना करते हैं। अब इस मामले को खत्म माना जा सकता है। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कन्नड़ फर्स्ट का नारा दिया। उन्होंने भाषा को लेकर प्रशिक्षण शुरू करने की आग्रह भी केंद्रीय वित्त मंत्रालय से किया।
इस बीच भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्य ने भी ब्रांच मैनेजर के बर्ताव की निंदा की और एसबीआई से डीएफएस नीति को लागू करने की अपील की। उन्होंने बकाया कि वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव से कुछ सप्ताह पहले ही मिलकर इस मुद्दे को उठाया था और स्थानीय भाषा को लागू करने के लिए अधिसूचना जारी करने का निवेदन किया था।
Leave a Comment