नई दिल्ली (हि.स.) । भाखड़ा डैम परियोजना की सुरक्षा को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच जारी जल विवाद के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तैनाती को मंजूरी दी है।
गृह मंत्रालय ने भाखड़ा डैम परियोजना के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 296 पद सृजित किए हैं। इसके लिए भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के सुरक्षा एवं परामर्श निदेशक को पत्र भेजा गया है। पत्र में बोर्ड को निर्देश दिया गया है कि वह बल की तैनाती के लिए आवश्यक सभी औपचारिकताएं पूरी करे। इसमें आवास, परिवहन, संचार उपकरण और सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था शामिल है।
सुरक्षा बल की तैनाती ऐसे समय में हो रही है जब पंजाब पुलिस ने डैम क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है। भाखड़ा डैम सतलुज नदी पर बनी एक प्रमुख संरचना है। यह 1966 के पंजाब पुनर्गठन अधिनियम के बाद से ही पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद का केंद्र रहा है। जल आवंटन का प्रबंधन भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड करता है।
भाखड़ा डैम में जल स्तर पिछले वर्ष की तुलना में 12 फीट कम है। हिमालय में इस वर्ष हिमपात कम होने से डैम में जल स्तर गिरा है। पंजाब सरकार ने भारत-पाकिस्तान तनाव और पहलगाम आतंकवादी घटना का हवाला देते हुए डैम क्षेत्र में पुलिस तैनाती को सही ठहराया है। इससे विवाद और गहरा गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्थिति को देखते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तैनाती का निर्णय लिया।
टिप्पणियाँ