पंजाब के अमृतसर जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई करीमपुरा गांव के पास स्थित सीमावर्ती इलाके में उस वक्त की गई जब संदिग्ध व्यक्ति सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो रहा था।
बीएसएफ के मुताबिक, शाम के समय गश्त के दौरान जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति सीमा की बाड़ के करीब पहुंचने की कोशिश कर रहा है। संदेह होने पर जवानों ने उसे ललकारा और चेतावनी देने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
पकड़े गए व्यक्ति ने खुद को पाकिस्तानी नागरिक बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 330 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा मिली। प्रारंभिक पूछताछ में घुसपैठिए ने कोई ठोस मकसद जाहिर नहीं किया, जिससे उसकी मंशा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
बीएसएफ ने अपनी प्रारंभिक पूछताछ के बाद घुसपैठिए को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है, जो अब उसके भारत में प्रवेश के इरादों और किसी संभावित नेटवर्क से जुड़ाव की जांच करेगी।
साथ ही, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं यह व्यक्ति जासूसी, तस्करी या किसी अन्य अवैध गतिविधि के लिए तो भारत में दाखिल नहीं हुआ। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत-पाक सीमा पर हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और जवान हर संदिग्ध हरकत का तत्काल जवाब देने के लिए तैयार हैं। इस घटना के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में निगरानी और भी तेज कर दी गई है।
टिप्पणियाँ