चमोली । सिक्खों के तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा आगामी 25 मई से शुरू होगी। यात्रा को सुगम बनाने के लिए चमोली जिला प्रशासन और श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ट्रस्ट की ओर से की जाने वाली तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। करीब 21 किमी यात्रा मार्ग से भारतीय सेना के जवानों द्वारा बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार यात्रा के अंतिम 6 किमी पैदल मार्ग पर बर्फ जमी हुई है जोकि तीर्थ यात्रियों के लिए परेशानी का कारण न बने इस लिए इसे काटने हटाने का काम सेना की सिक्ख रेजिमेंट द्वारा किया जा रहा है।
डीएम चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि गोविंदघाट में वैली ब्रिज का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ये ब्रिज पिछले माह क्षतिग्रस्त हो गया था। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जिलाधिकारी संदीप तिवारी की मॉनिटरिंग में यात्रा मार्ग पर बिजली, पानी, शौचालय और चिकित्सा सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
गोविंदघाट, घांघरिया और हेमकुंड साहिब में गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
उधर ऋषिकेश में गुरुद्वारे श्री हेमकुंड साहिब के परिसर में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। जोकि संभवतः 22 मई को ऋषिकेश से गोविंद घाट के लिए प्रस्थान करेंगे।
तीर्थ यात्रियों के लिए लंगर, रहने की व्यवस्था के लिए भी सेवकों का गोविंद घाट गुरुद्वारे में आमद हो चुकी है।
टिप्पणियाँ