उत्तराखंड

ट्रैकिंग भी और बचाव प्रशिक्षण भी : उत्तराखंड में NDRF का नया अभियान

केदार डोम चोटी पर NDRF का दल रेस्क्यू मिशन के प्रशिक्षण हेतु रवाना हुआ। सीएम धामी ने शुभकामनाएं दीं, DG पीयूष आनंद ने बताया अभियान का उद्देश्य।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून । डी.जी एनडीआरएफ पीयूष आनंद ने बताया कि ट्रैकिंग का यह अभियान उच्च हिमालय क्षेत्रों में रेस्क्यू करने के लिए भी सहायक सिद्ध होगा। इससे हमारे जवान उच्च हिमालय क्षेत्रों में रेस्क्यू अभियान करने के लिए सक्षम बनेंगे।

उन्होंने कहा जब भी राज्य को एनडीआरएफ की आवश्कता पड़ती है, हम हमें तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा टाइम ऑफ रिस्पॉन को भी कम किया जा रहा है।

आज इस अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया और ट्रैकिंग पर जाने वाले जवानों को शुभकामनाएं भी दी।

डी.जी एनडीआरएफ ने बताया कि इस अभियान में 44 सदस्यों का दल देहरादून, उत्तरकाशी, गंगोत्री, चिरबासा, भोजवासा, तपोवन तथा कीर्ति ग्लेशियर होते हुए लगभग 6,832 मीटर ऊँची ‘केदार डोम’ चोटी को फतह करने के लिए जा रहे हैं। इस चुनौतीपूर्ण ट्रैक में दुर्गम पर्वतीय रस्ते, हिमनदों हैं।

 

Share
Leave a Comment