भारत

ज्योति मल्होत्रा ने सब किया कबूल! कब, कहां, किससे मिली?

हरियाणा पुलिस, आईबी, एनआईए और सेना की एजेंसियों ने ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ पूरी कर ली है।

Published by
Mahak Singh

हरियाणा पुलिस, आईबी, एनआईए और सेना की एजेंसियों ने ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ पूरी कर ली है। पूछताछ में मिली जानकारी से शक और भी गहरा गया है कि वह पाकिस्तान के कहने पर काम कर रही थी। सूत्रों के अनुसार, बताया गया है कि ज्योति लगातार दानिश के संपर्क में थी। पूछताछ के दौरान ज्योति ने माना कि उसका एक यूट्यूब चैनल है, जिसका नाम “ट्रैवल विद जो” है। उसके पास पासपोर्ट नंबर 5609… है। साल 2023 में वह पाकिस्तान का वीजा बनवाने के लिए दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी। वहीं उसकी मुलाकात दानिश (जिसका असली नाम एहसान-उर-रहीम है) से हुई। उसी समय उसने दानिश का मोबाइल नंबर 981… लिया।

इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। ज्योति ने यह भी बताया कि इसके बाद वह दो बार पाकिस्तान भी गई थी। वहां दानिश के कहने पर वह एक व्यक्ति अली हसन से मिली, जिसने उसके ठहरने और घुमने-फिरने की व्यवस्था की। अली हसन ने ही ज्योति की मुलाकात पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से करवाई थी। वहां पर ज्योति की मुलाकात शाकिर और राणा शहबाज नाम के लोगों से भी हुई। ज्योति ने शाकिर का मोबाइल नंबर अपने फोन में ‘जट रधांवाश’ नाम से सेव कर लिया ताकि किसी को शक न हो। भारत लौटने के बाद भी वह शाकिर और बाकी लोगों से व्हाट्सऐप, स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से लगातार संपर्क में रही।

Share
Leave a Comment