छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी: 27 नक्सली ढेर, एक जवान बलिदान

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में अब तक 27 नक्सली मारे गए हैं।

Published by
Mahak Singh

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में अब तक 27 नक्सली मारे गए हैं। इसमें नम्बाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल है, जो माओवादियों का बड़ा नेता है। उस पर डेढ़ करोड़ का इनाम था।ऑपरेशन के दौरान एक जवान बलिदान हो गया, जबकि एक जवान घायल हुआ है। अच्छी बात यह है कि घायल जवान अब खतरे से बाहर है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मुठभेड़ सुबह अबूझमाड़ के माड़ डिवीजन इलाके में हुई। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिलों से जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीमें एक साथ नक्सल विरोधी अभियान पर भेजी गई थीं। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि हमारे जवानों ने बहुत बहादुरी से नक्सलियों का मुकाबला किया और कई नक्सलियों को मार गिराया। राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “हमारा एक जवान घायल हुआ है, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है। हमारे जवानों ने बहुत साहस दिखाया है। अभी तक 27 नक्सली मारे जा चुके हैं और अंतिम तलाशी अभियान जारी है।” यह मुठभेड़ सुरक्षाबलों की नक्सल प्रभावित इलाके में अब तक की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

 

Share
Leave a Comment