आरोपी गिरफ्तार
रुड़की की झबरेड़ा थाना पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो सिर्फ भगवान के मंदिरों में ही चोरी करता था। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के निवासी सुल्तान अहमद पुत्र जमील अहमद नामक इस चोर ने रुड़की क्षेत्र में कई मंदिरों को अपना निशाना बनाया था और भगवान की मूर्तियां व अन्य सामान चुराया था। इतना ही नहीं सुल्तान अहमद नाम का यह चोर सहारनपुर और देहरादून में मंदिरों में चोरी करने के आरोप में जेल भी जा चुका है।मंदिर में चोरी करने के बाद सुलतान अहमद चोरी के समान को कबाड़ी को बेच दिया करता था। पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने के आरोप में कबाड़ व्यापारी के नाबालिग बेटे को भी हिरासत में लिया है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले बेहड़ेकी सैदाबाद गांव में एक अज्ञात चोर ने मंदिर को निशाना बनाकर भगवान लड्डू गोपाल की पीतल की मूर्ति चुरा ली थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने हरियाणा के झज्जर से सुल्तान अहमद नाम के एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। सुल्तान अहमद की सूचना पर पुलिस ने बेड़पुर चौक के पास एक कबाड़ की दुकान से भगवान लड्डू गोपाल की पीतल की मूर्ति व अन्य चोरी की गई मंदिर की सामग्री बरामद कर ली।
दरअसल, रुड़की के आसपास के क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अज्ञात चोरों द्वारा मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा था। जिसके कारण मंदिरों से भगवान की मूर्तियां व अन्य सामान चोरी हो रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई। जिसके बाद पुलिस हरियाणा के झज्जर पहुंची और सुल्तान अहमद नाम के एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुल्तान अहमद नाम का यह चोर सिर्फ मंदिरों को निशाना बनाता था और भगवान की मूर्तियां व अन्य सामान चुराता था। पुलिस एसएसपी प्रमोद डोभाल ने बताया कि सुल्तान अहमद इतना शातिर है कि एक क्षेत्र के कुछ मंदिरों में चोरी करने के बाद वह अपना ठिकाना बदल देता था।
Leave a Comment