सहारनपुर पुलिस ने आरोपी अब्दुल को किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह घायल गाय के पास खड़ा दिखाई दे रहा है। गाय के पैर से खून निकल रहा है और वीडियो बना रहा अब्दुल उसे गन्ने का जूस बताकर लोगों को पीने के लिए कह रहा है। मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थानाक्षेत्र नकुड़ का है। बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह (12 मई) अब्दुल मलिक ने 25 सेकेंड का एक वीडियो बनाया था। अब्दुल वीडियो में कह रहा है, “लो भाई अंधभक्तों, गन्ने का जूस ताजा-ताजा। तुम्हारे लिए माता जी। तुम और तो कुछ कर नहीं सकते। सिर्फ यही कर सकते हो। अंधभक्त हो न। अंधभक्त की औलाद हो। लो ताजा-ताजा जूस पियो।” वीडियो के बैकग्राउंड में बिस्मिल्लाह-बिस्मिल्लाह की आवाजें आ रही हैं।
गौमाता पर बनाए गए इस वीडियो को देखने के बाद हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। सहारनपुर पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर कुछ ही घंटे में 12 मई को अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, 20 मई को आरोपी की गिरफ्तारी का वीडियो वायरल हुआ। कन्हैया शर्मा नाम के यूजर ने आरोपी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “लो गन्ने का ताजा जूस पियो, गौमाता के पैर को चीरकर निकाला खून और हिंदुओं की तरफ किया इशारा। सहारनपुर पुलिस ने 2 घंटे में दबोच कर लंगड़ा कर दिया। पैर का बदला पैर।”
रंजना सिंह लिखती हैं, “गौमाता के खून को गन्ने का जूस बताकर उसकी रील बनाने वाले अब्दुल का जूस यूपी पुलिस ने निकाल दिया है। ये लोग भूल जाते हैं कि यूपी में बाबा बा।” एक अन्य यूजर ने एक्स पर अब्दुल की गिरफ्तारी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि गौमाता के खून को गन्ने का जूस बताने वाले अब्दुल का जूस यूपी पुलिस ने निकाल दिया है।
Leave a Comment