पंजाब

भारत-पाकिस्तान के बीच सामान्य हो रहे हालात, आज से फिर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी

पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बाद अब हालात सामान्य। अटारी, हुसैनीवाला और सादकी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी फिर शुरू, किसानों के लिए फेंसिंग गेट खुले। टैक्सी यूनियन को राहत।

Published by
राकेश सैन

पहलगांव में जिहादी हमले के बाद भारत द्वारा शुरू किए गए आपरेशन सिंदूर के चलते सीमा पर अत्यंत तनाव के हालात पैदा हो गए थे, लेकिन भारत द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ अपना लक्ष्य हासिल करने के बाद अब हालात सामान्य होते दिखाई दे रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच स्थिति सामान्य होने पर मंगलवार को बीएसएफ जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच शाम साढ़े छह बजे रिट्रीट सेरेमनी होगी।

इसके अलावा फेंसिंग पर लगे गेट किसानों के लिए खोल दिए गए हैं, ताकि फेंसिंग पार जमीन पर खेती कर सके। उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते दोनों देशों के बीच होने वाली रिट्रीट सेरेमनी के अलावा फेंसिंग पर लगे गेट भी बंद कर दिए गए थे।

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि अटारी, हुसैनीवाला और सादकी बॉर्डर पर मंगलवार शाम 6.30 बजे से बीएसएफ जवानों और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच रिट्रीट सेरेमनी शुरू होगी। सेरेमनी देखने के लिए आम पब्लिक भी अब आ सकेगी। गौरतलब है कि पहलगाम हमलेे के बाद सरकार ने सख्त फैसला लेते हुए बॉर्डर के गेट बंद करवा दिए थे और पाकिस्तान-भारत में छिड़े युद्ध के दौरान 6 मई से तीनों ही बॉर्डर पर सेरेमनी पूरी तरह बंद कर दी गई थी।

अमृतसर की टैक्सी यूनियन के हजारों परिवारों की रोजी-रोटी रिट्रीट देखने आने वाले सैलानियों से चलती है। रिट्रीट बंद होने से उनकी कमाई पूरी तरह बंद हो गई थी। हाल ही में टैक्सी यूनियन ने सरकार ने मांग की थी कि रिट्रीट को फिर से शुरू किया जाए ताकि वे परिवार पाल सकें।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान सरहद पर फेंसिंग पर लगे गेट बंद कर दिए गए थे। लेकिन अब दोनों देशों के बीच स्थिति सामान्य हो चुकी है। फेंसिंग पर लगे गेट भी किसानों के लिए खोल दिए गए हैं। अब वे उस पार जाकर खेती कर सकेंगे। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने फेंसिंग पार सारी जमीन को चेक किया कि कहीं दुश्मन ने लैंड माइन तो नहीं बिछा दी है। पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद सोमवार से गेट खोल दिए गए।

Share
Leave a Comment