विश्व

सिंगापुर: 85 वर्षीय डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर इस्लाम को लेकर की पोस्ट, अदालत ने ठोंका S$10,000 का जुर्माना

सिंगापुर में 85 वर्षीय डॉक्टर खो क्वांग पो पर इस्लाम के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी और देशद्रोही कंटेंट पोस्ट करने के लिए 10,000 सिंगापुरियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया। 2016 और 2021 की फेसबुक पोस्ट को लेकर विवाद के बाद कोर्ट ने उनकी उम्र को देखते हुए सजा में राहत दी।

Published by
Kuldeep singh

सिंगापुर से हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आय़ा है, जहां इस्लाम को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने एक 85 वर्षीय डॉक्टर पर 10,000 सिंगापुरियन डॉलर का जुर्माना ठोंका गया है। डॉ खो नाम के व्यक्ति पर इस्लाम पर नस्लवादी टिप्पणी करने वाली देशद्रोही कंटेंट पोस्ट करने का आरोप लगाया गया है।

क्या है पूरा मामला

मामला कुछ यूं है कि खो क्वांग पो नाम के एक डॉक्टर ने बढ़ते इस्लामिक कट्टरपंथ को लेकर वर्ष 21 अप्रैल 2016 को एक फेसबुक पोस्ट किया था। इसी को लेकर उनके खिलाफ जमकर कट्टरपंथियों और कथित सेक्युलरों ने विरोध किया। आरोप है कि इसके बाद भी व बाच नहीं आए और 21 अप्रैल 2021 को एक बार फिर से उन्होंने उसी कंटेंट को रिपोस्ट कर दिया। इसके बाद जून 2021 में सिंगापुर पुलिस ने आरोपी डॉ के खिलाफ एक साथ 2 केस दर्ज किया। एक अज्ञात व्यक्ति ने आरोप लगाया कि आरोपी डॉ ने फेसबुक पर नस्लवादी टिप्पणी की थी, जो कि इस्लाम के लिए अपमानजनक थी।

एक अन्य व्यक्ति ने आरोप लगाया कि आऱोपी ने इस्लाम को बदनाम करने के लिए कई सालों तक लगातार सोशल मीडिया पर कंटेंट पोस्ट किया। दावा ये किया गया कि डॉ खो खुद ही चाहते थे कि जनता उनके पोस्ट को पढ़े और उससे प्रेरित हो। मामला कोर्ट में पहुंचा। वहां उप लोक अभियोजक सीन तेह ने उक्त आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस अपराध के लिए सामान्य तौर पर तीन साल के कठोर कारावास की सजा का प्रावधान है। हालांकि, डॉ खो की ढलती उम्र को देखते हुए अदालत ने उन पर केवल ये जुर्माना ठोंका है।

इस मामले पर सुनवाई के दौरान डिस्ट्रिक्ट जज एडी थाम ने कहा कि मुझे भी ये शब्द अपमानजनक लगे हैं। एक डॉक्टर के तौर पर आपको इंटरनेट पर इस प्रकार के विचारों को प्रचारित करने से बेहतर तरीके से पता होना चाहिए। हालांकि, जज ने ये इस बात को भी माना कि आरोपी को अपने किए पर पछतावा है।

Share
Leave a Comment