विश्व

बांग्लादेश: जमात ए इस्लामी ने हिन्दू परिवार का करवाया इस्लामिक कन्वर्जन, लगाए अल्लाह हु अकबर के मजहबी नारे

ये धर्मान्तरण सिलहट में हुआ है। धर्मान्तरण के बाद शंभू दास अब अब्दुल रहमान हो गए हैं, और उनके बच्चे भी अब मुस्लिम नामों को अपना मानने लगे हैं।

Published by
Kuldeep singh

बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली इस्लामिक कट्टरपंथी सरकार में हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार जारी है। वहां के कट्टरपंथी मुस्लिम हिन्दुओं का जबरन इस्लामिक कन्वर्जन करवा रहे हैं, हिन्दू लड़कियों और महिलाओं के साथ बलात्कार आम बात सी हो गई है। इसी क्रम में देश के सिलहट से ऐसी ही घटना प्रकाश में आई है, जहां जमात ए इस्लामी ने एक पूरे के पूरे हिन्दू परिवार का धर्मान्तरण करवा के उन्हें मुसलमान बना दिया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉयस ऑफ बांग्लादेशी हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के सिलहट में एक गरीब हिंदू परिवार को कथित तौर पर जमात-ए-इस्लामी द्वारा इस्लाम में परिवर्तित कर दिया गया है। यह जबरदस्ती और अल्पसंख्यक अधिकारों के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा करता है। यूजर ने इससे जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें तीन छोटे-छोटे बच्चों और एक व्यक्ति को देखा जा सकता है। उन्हें चारों तरफ से मुसलमान घेरे हुए रहते हैं। वीडियो में एक मुसलमान व्यक्ति बंगाली भाषा में बताता है के आज से पहले ये छोटे बच्चे हिन्दू थे, लेकिन अब ये मुसलमान बन गए हैं।

इसके साथ ही वह तीनों से बच्चों से उनके नाम पूछता है, जिस पर एक बच्चा कहता है कि उसका नाम पहले आकाश था, लेकिन अब वह उस्मान है, दूसरा बच्चा अपना नाम अब इरफान है, अभी तक वो रामदास था। वहीं तीसरा बच्चा बताता है कि पहले वो अयोमदास था, लेकिन कन्वर्जन के बाद अब उसका नाम अबू अकबर है। बच्चे ये भी बताते हैं कि वे सिलहट के हबीगंज के रहने वाले हैं। बच्चों ने ये भी बताया कि कुल चार लोगों ने इस्लाम अपनाया है। इतने में बच्चों का पिता आता है। जब उससे उसका नाम पूछा जाता है तो वह बताता है कि उसका वर्तमान नाम अब अब्दुल रहमान हो गया है। उसका असली नाम शंभू दास था। इस दौरान भीड़ को अल्लाह हु अकबर के मजहबी नारे लगाते देखा जा सकता है।

वहीं इस घटना पर सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। इसी क्रम में हिन्दुओं के जीनोसाइड के लिए संयुक्त राष्ट्र और पश्चिमी देशों को आड़े हाथों लेते हुए बावामार्स नाम के यूजर ने कहा कि यह कितनी शर्म की बात है, संयुक्त राष्ट्र और अन्य पश्चिमी देश ऐसा ही सोचते हैं, मुझे इसकी परवाह नहीं है क्योंकि ये हिंदू हैं जिन्हें जबरन धर्मांतरित किया गया है और हम इसमें क्यों हस्तक्षेप करें। धर्मांतरित व्यक्ति के हिंदू रिश्तेदारों और पड़ोसियों को उसकी जड़ों से जुड़े रहने में मदद करनी चाहिए थी। बांग्लादेश के हिंदुओं को याद रखें।

राजेश शिव दयाल नाम के यूजर ने कहा कि संसार में सोशल मीडिया पर सबको पता चल रहा है कि ईसाई मिशनरी और मुस्लिम कट्टरपंथी कैसे कैसे हिंदुओं को धर्म परिवर्तन करवा रहे है फिर भी हिंदुस्तान का हिंदू जागने को तैयार नहीं हो रहा है। जागो हिंदू जागो

Share
Leave a Comment