ब्रिटेन में लीसेस्टर में एक पब को मस्जिद में बदलने का मामला सामने आया है। यह पब 2023 से बंद था और अब एयर्स मोंसेल कम्यूनिटी फाउंडेशन ने इस पब की इमारत को काउंसिल की अनुमति के बाद मस्जिद में बदलने की योजना बनाई है।
मीडिया के अनुसार फाउंडेशन के एक एजेंट ने बताया कि पब वर्ष 2022 से खाली पड़ा था और किसी भी इमारत को खाली नहीं छोड़ा जा सकता है। इसके लिए नया मालिक खोजा जा रहा था। मगर कोई नया मालिक नहीं मिला था। यह आवेदन इस जगह को और मीनिंगफूल, सक्रिय और सामुदायिक इस्तेमाल की जगह बताता है। उसका यह भी कहना है कि यह प्रस्ताव समुदाय के लाभ के लिए स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय प्रस्ताव है। मगर लोगों में इसे लेकर गुस्सा है।
योजना समिति की अध्यक्षा यासमीन सुरती हैं, जिन्होंने इस योजना की अनुमति दी है। उन्होनें कहा “मैंने शिकायत करने वालों की आपत्तियों को सुना। उन्हें इस बात को लेकर आपत्ति थी कि शोर होगा और यातायात सुरक्षा कैसे होगी। मगर इन आपत्तियों का समाधान हो गया है और इस इस्तेमाल न होने वाली संपत्ति का दोबारा प्रयोग में आना एक स्वागत योग्य कदम है।
यासमीन ने यह भी कहा कि उन्होंने आम जनता की शिकायतों को हल करने को लेकर बहुत ही गंभीरता से काम किया है और उन्होंने इस चिंता को समझा है। आपत्ति करने वालों का कहना है कि उनकी शिकायत को रिलीजियस इंटोलरेंस न समझा जाए। हम बस अपनी प्रिय हिल्सबोरो रोड की सांस्कृतिक पहचान की रक्षा करना चाहते हैं। अब इसे लेकर वहाँ पर आंदोलन हो रहे हैं। विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग काउंसलर पर सवाल उठा रहे हैं।
This lady – councillor Yasmin Surti – is the Chair of the planning committee that granted permission to convert a disused pub in Leicester into a mosque, despite large scale opposition to the proposal.
What do you notice? pic.twitter.com/muqs8SrkK6
— HJB News (@HJB_News__) May 11, 2025
लोगों का कहना है एक मस्जिद बनने से उनके इलाके की जो पहचान है वह पूरी तरह से बदल जाएगी। स्थानीय नागरिकों का कहना है इस पब के साथ उनकी स्मृतियाँ जुड़ी हैं। यह वह जगह है जहाँ पर दोस्ती बनी, कहानियाँ साझा हुईं और समुदाय के बीच संबंध मजबूत हुए।
जहाँ हजारों लोग इस मस्जिद में विरोध में हैं तो वहीं, सैकड़ों ऐसे भी लोग हैं, जो इस मस्जिद के समर्थन में आए हैं। उनका कहना है कि इस इलाके में मस्जिद बहुत जरूरी थी और यदि किसी खाली जगह को मस्जिद बनाया जा रहा है तो यह बहुत अच्छी बात है। यह पूरे समुदाय के लिए फूड बैंक का काम करेगी। वहीं जो लोग इसका विरोध सोशल मीडिया पर कर रहे हैं, उनका कहना है कि यही होता है जब ब्रिटिश लोग वोट करने के लिए नहीं निकलते हैं और सत्ता में वे लोग आ जाते हैं, जो ब्रिटिश मूल्यों को न ही समझते हैं और न ही उन्हें मानते हैं।
टिप्पणियाँ