भारत

ऑपरेशन सिंदूर पर बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया: PIB ने राहुल गांधी के दावे का किया खंडन

विदेश मंत्रालय MEA ने शनिवार को साफ किया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दिए गए बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

Published by
Mahak Singh

विदेश मंत्रालय MEA ने शनिवार को साफ किया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दिए गए बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। मंत्रालय ने सख्त लहजे में कहा कि जयशंकर ने पाकिस्तान को चेतावनी ऑपरेशन शुरू होने के बाद के शुरुआती समय में दी थी, न कि उससे पहले।

इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया था कि सरकार ने ऑपरेशन शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान को इसकी जानकारी दे दी थी। राहुल गांधी ने इसे एक “गंभीर अपराध” बताया। लेकिन विदेश मंत्रालय ने इसका खंडन करते हुए कहा,“विदेश मंत्री ने साफ तौर पर कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद के शुरुआती चरण में पाकिस्तान को यह चेतावनी दी गई थी। लेकिन कुछ लोग इसे ऐसे पेश कर रहे हैं जैसे यह चेतावनी ऑपरेशन शुरू होने से पहले दी गई हो। ये तथ्य पूरी तरह से गलत तरीके से सामने रखे जा रहे हैं।”

एक इंटरव्यू में जयशंकर ने कहा था,“ऑपरेशन शुरू होने के वक्त हमने पाकिस्तान को एक संदेश भेजा था कि हम आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं, सेना पर हमला नहीं कर रहे। इसलिए पाकिस्तान की सेना को इसमें दखल न देने की सलाह दी गई थी। लेकिन उन्होंने हमारी सलाह नहीं मानी।” सरकार की फैक्ट चेक यूनिट PIB Fact Check ने भी सोशल मीडिया पर साफ किया है कि जयशंकर ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया कि पाकिस्तान को पहले से सूचना दी गई थी। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो और दावे भ्रामक हैं और सच्चाई से परे हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News