पाकिस्तानी जासूस शहजाद गिरफ्तार (फोटो साभार: मिंट)
देश के अलग-अलग हिस्सों से पाकिस्तानी जासूसों का पकड़ा जाना लगातार जारी है। इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े शहजाद नाम के जासूस को पकड़ा गया है। शहजाद को यूपी एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किय है। आरोप है कि शहजाद व्यवसाय के बहाने से कई बार पाकिस्तान गया था और वो कारोबार की आड़ में देश के खिलाफ जासूसी का काम करता था।
न्यूज18 की रिपोर्ट के शहजाद की बीवी राजिया ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि उसका शौहर कई बार पाकिस्तान के लाहौर की यात्रा कर चुका है। बताया जाता है कि मूल रूप से रामपुर जिले के आजाद नगर मोहल्ले का रहने वाला शहजाद मुख्यत: कपड़े का कारोबार करता ह। उसकी बीवी के अनुसार, शहजाद लाहौर से लेडीज कपड़े लाता था। वहीं एटीएस के अनुसार, जांच एजेंसी को इस बात के पुख्ता सबूत मिले थे कि वो सीमा पर सामानों की तस्करी करता है। और अधिक जांच करने पर पता चला कि वह कॉस्मेटिक, कपड़े, मसाले का अवैध कारोबार करता था।
इस बीच यह भी पता चला कि वो आईएसआई के लिए भी काम करता है। उसके पाकिस्तानी एजेंसी के साथ बहुत ही अच्छे संबंध हैं। बस फिर क्या था एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोप ये भी है कि उसने भारत से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियों को आईएसआई को दिया है। उसके खिलाफ लखनऊ के एटीएस ऑफिस में बीएनएस की धारा 152 के तहत केस दर्ज किया गया है।
सबसे मुख्य बात शहजाद पकिस्तानी आईएसआई से पैसे लेकर भारत में फैले उसके एजेंटों को पैसा देता था। इससे उसके लिंक के बारे में समझा जा सकता है। वो कई लोगों को पाकिस्तान भी भेज चुका है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी के मामले में कई लोगों को पकड़ा गया है, जिसमें यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा हिसार से, कैथल से देवेंद्र सिंह, नूंह से अरमान और कैराना से नोमान इलाही समेत कई अन्य को पकड़ा जा चुका है।
Leave a Comment