फोटो साभार: लाइव हिन्दुस्तान
पाकिस्तान में बलूचिस्तान में बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। पता चला है कि एक बाइक में विस्फोटक के जरिए हुआ है। इस बीच बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगटी ने कहा है कि ये ब्लास्ट करने वालों को हम जल्द ही खत्म कर देंगे।
लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दुल जब्बार इलाके में ये ब्लास्ट रविवार की शाम को हुआ। इसकी पुष्टि किला अब्दुल्ला के डिप्टी कमिश्नर रियाज खान ने की है। उन्होंने बताया कि विस्फोटकों को एक वाहन में रखा गया था। हालात को देखते हुए मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। हेल्थ सर्विस को इमरजेंसी में रखा गया है।
सरफराज बुगटी ने इस धमाके को लेकर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ ये जंग हमारे लिए राष्ट्रीय लड़ाई है। आखिरी आतंकी को जब तक हम खत्म नहीं कर लेते हैं, तब तक ये लड़ाई नहीं रुकेगी। हालांकि, ये दिखावा ही कहा जाएगा कि आतंकवाद को पालने पोषने वाला पाकिस्तान खुद के आतंकवाद से पीड़ित होने की बात करता है। बहरहाल, बलूचिस्तान में बलोच बलों ने भी अपनी आजादी के लिए संघर्ष को तेज कर दिया है।
Leave a Comment