अमृतसर। पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 70 करोड़ की हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने पाकिस्तान से नशा तस्करी का काला कारोबार करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी से जुड़े हैं।
अमृतसर की कमिश्नरेट पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10.248 किलो हेरोइन बरामद की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस गिरोह का मुख्य आरोपी संदीप सिंह 6 साल से नशा तस्करी कर रहा था। वह पाकिस्तान के तस्करों के संपर्क में था और उनके साथ मिलकर नशे की खेप मंगवाता था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम आकाशदीप, आकाश सिंह उर्फ मोटा और संदीप सिंह हैं। तीनों तनरतारन जिले के रहने वाले हैं। गिरोह का मुख्य आरोपी संदीप सिंह (30) बॉर्डर एरिया के गांव का रहने वाला है।
संदीप सिंह 12वीं पास है और गांव में ही बागवानी का काम करता है। आरोपी ने कबूल किया है कि वह 2018 से नशे का काला कारोबार कर रहा था और अब तक 200 किलो से ज्यादा हेरोइन पाकिस्तानी तस्करों से मंगवा चुका है। आरोपी आकाशदीप नाई का और आकाश उर्फ मोटा दिहाड़ी मजदूरी करता है। मुख्य आरोपी संदीप सिंह से पुलिस ने नौ किलो हेरोइन बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये नशा मंगवाते थे। मामले में थाना इस्लामाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गिरोह के शातिरों की भी तलाश की जा रही है।
टिप्पणियाँ