आंध्र प्रदेश

हैदराबाद में बम धमाके की थी ISIS की साजिश, स्लीपर सेल किया एक्टिव, सिराज और समीर गिरफ्तार

पुलिस का दावा है कि सिराज ने विजयनगरम में विस्फोटक खरीदे थे और वह समीर के साथ मिलकर हैदराबाद में धमाके की योजना बना रहा था

Published by
WEB DESK

हैदराबाद। पुलिस ने हैदराबाद को दहलाने की आईएसआईएस की साजिश का भंडाफोड़ कर दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि सऊदी अरब से आईएसआईएस मॉड्यूल ने इन्हें निर्देश दिए थे। पुलिस दाेनों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकी गतिविधि में शामिल स्लीपर सेल के सदस्य हैदराबाद शहर में धमाके की योजना बना रहे हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। पुलिस ने धमाकों की योजना बनाने वाले आईएसआईएस मॉडल के अभियान विफल करते हुए रविवार काे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से सिराज और हैदराबाद से समीर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस का दावा है कि सिराज ने विजयनगरम में विस्फोटक खरीदे थे और वह समीर के साथ मिलकर हैदराबाद में धमाके की योजना बना रहा था। जांच के दौरान पुलिस काे पता चला कि आईएसआईएस मॉड्यूल ने सऊदी अरब से सिराज और समीर को धमाके करने के आदेश दिए थे।

(इनपुट हिंदुस्थान समाचार)

Share
Leave a Comment

Recent News