ज्योति मल्होत्रा के साथ प्रियंका सेनापति
भुवनेश्वर। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हाई-प्रोफाइल जासूसी मामले में गिरफ्तार किये जाने के बाद इसके संभावित लिंक को लेकर जांच शुरु हो गई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने पुरी पुलिस के साथ मिलकर पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से पूछताछ शुरू की है। इस दौरान जांच में खुलासा हुआ है कि सितंबर 2024 में ज्योति मल्होत्रा पुरी आई थीं, और इस दौरान उन्होंने जगन्नाथ मंदिर और अन्य रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थलों के आसपास वीडियो और तस्वीरें रिकॉर्ड की थीं।
सितंबर 2024 में उनकी पुरी (ओडिशा) यात्रा का वीडियो फुटेज सामने आया है। इस सामग्री ने सुरक्षा एजेंसियों के बीच अतिरिक्त चिंताएं पैदा कर दी हैं। वीडियो में मल्होत्रा को श्री जगन्नाथ मंदिर के पास टहलते, बड दांड पर घूमते और पुरी समुद्र तट पर समय बिताते हुए दिखाया गया है। हालांकि, ये दृश्य सामान्य प्रतीत होते हैं, जांचकर्ता इस फुटेज की बारीकी से जांच कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह यात्रा किसी व्यापक जासूसी अभियान का हिस्सा थी।
पुरी की धार्मिक, ऐतिहासिक और भौगोलिक महत्ता को देखते हुए, अधिकारी इस यात्रा के पीछे छिपे एजेंडे की संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो, स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर, इस सामग्री की जांच कर रहा है ताकि कथित जासूसी नेटवर्क की तह तक पहुंचा जा सके। रविवार को प्रियंका सेनापति के पिता राजकिशोर सेनापति ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने उनसे जांच अधिकारियों के दौरे के संबंध में संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि शनिवार को मुझे स्थानीय थाना से फोन आया। अधिकारी हमारे घर आए और प्रियंका की पुरी यात्रा के दौरान ज्योति मल्होत्रा से हुई बातचीत के बारे में पूछताछ की। यह एक संवेदनशील राष्ट्रीय सुरक्षा से जुला मामला है, इसलिए हम पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं।
राजकिशोर के अनुसार, प्रियंका एक छात्रा और कंटेंट क्रिएटर हैं, और उन्होंने ज्योति मल्होत्रा से यूट्यूब के माध्यम से पेशेवर दोस्ती विकसित की थी। उन्होंने बताया कि मेरी बेटी की मुलाकात ज्योति से लगभग एक साल पहले हुई थी, वह भी यात्रा विषयों पर कंटेंट बनाने के साझा शौक के कारण। सितंबर 2024 में जब ज्योति पुरी आई थीं, तो प्रियंका ने उन्हें पुरी के कुछ स्थानों पर साथ दिया था, लेकिन उसे किसी भी जासूसी गतिविधि की जानकारी नहीं थी।
राजकिशोर ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रियंका की हाल ही में करतारपुर (पाकिस्तान) यात्रा पर जो खबरें चल रही हैं, वे एक पेशेवर दौरे का हिस्सा थीं। उन्होंने कहा कि करीब 3–4 महीने पहले प्रियंका वीडियो कंटेंट बनाने के लिए करतारपुर गई थीं। उनके पास सभी ज़रूरी दस्तावेज थे और वे किसी और व्यक्ति के साथ गई थीं। कई यूट्यूबर ऐसे स्थानों पर जाते हैं, यह भी ऐसा ही एक प्रोजेक्ट था। उन्होंने आगे बताया कि ज्योति मल्होत्रा कभी उनके घर नहीं आईं और दोनों की बातचीत केवल सीमित और पेशेवर रही। अधिकारियों ने मुझसे और प्रियंका से कई सवाल किए और हमने सबका सच-सच जवाब दिया। अगर प्रियंका को ज्योति की मंशा का ज़रा भी अंदाज़ा होता, तो वह उनसे संपर्क नहीं रखती।
उधर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में प्रियंका ने ज्योति से अपने रिश्ते को स्पष्ट करते हुए लिखा, “ज्योति मेरी केवल एक यूट्यूब मित्र थीं, जिनसे मेरी मुलाकात पेशेवर कारणों से हुई थी। मुझे उनके खिलाफ लगे किसी भी आरोप की जानकारी नहीं थी। अगर मुझे पता होता कि वह दुश्मन देश के लिए जासूसी कर रही हैं, तो मैं कभी संपर्क में नहीं रहती। प्रियंका ने आगे कहा, “मैं उन्हें केवल कंटेंट निर्माण के माध्यम से जानती थी और उनके खिलाफ आरोप सुनकर व्यक्तिगत रूप से बहुत हैरान हूं। यदि कोई जांच एजेंसी मुझसे पूछताछ करना चाहती है, तो मैं पूरी तरह सहयोग करूंगी।”
Leave a Comment