उत्तर प्रदेश में पशु तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रामनगर थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद तीन तस्करों आरिफ, गुलफाम और शादाब को गिरफ्तार किया हैं। ट्रेलर सवार पशु तस्कर आरिफ पुलिस टीम पर फायर कर भागने के फिराक में था। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। 27 गोवंश को पुलिस टीम ने बरामद किया। आरिफ के पास से एक तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है।
एडीसीपी काशी जोन टी सरवरण ने बताया कि रामनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजू सिंह को सूचना मिली थी कि मिर्जापुर की ओर ट्रेलर से पशु तस्कर आ रहे हैं। रामनगर – मिर्जापुर हाईवे पर बंदरगाह मोड़ के पास चेकिंग अभियान शुरू किया गया। पुलिस द्वारा चेकिंग देखकर ट्रेलर को चालक ने बंदरगाह मार्च की ओर घुमा लिया।
पुलिस ने पीछा किया तो ट्रेलर चालक कूदकर झाड़ियों में भाग गया। पुलिस से घिरा देखकर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाएं पैर में गोली लगी। वह जमीन पर गिर गया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने अपना नाम आरिफ निवासी रामपुर कोतवाली क्षेत्र का बताया।
इसे भी पढ़ें: मिर्जापुर में कन्वर्जन का मामला: इरफान गिरफ्तार, हिंदू युवती पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव
पुलिस ने उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया। दोनों की पहचान गुलफाम और शादाब के रूप में हुई है। आरिफ को उपचार के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। रामनगर थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि ट्रेलर खुलवा कर तलाशी ली गई। ट्रेलर में नीचे मिट्टी डाल कर पशुओं को रखा गया था। ऊपर पटरा रखकर आलू की बोरियों को रखा गया था ताकि पुलिस को कोई शक न हो। आरोपियों ने बताया कि पशुओं को बिहार ले जा रहे थे। तस्करी के लिए सर्विस रोड और लिंक मार्गों का इस्तेमाल करते हैं।
टिप्पणियाँ