ओडिशा

पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने वाले मनवर अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट लिखने के बाद कार्रवाई का ओडिशा में यह पहला मामला है।

Published by
डॉ. समन्वय नंद

भुवनेश्वर । पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा निरपराध लोगों की धर्म पूछकर हत्या करने के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई व तनाव के बीच पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने वाले भद्रक के एसएक मनवर अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले असम समेत देश के अन्य राज्यों में पाकिस्तान समर्थकों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट लिखने के बाद कार्रवाई का ओडिशा में यह पहला मामला है।

जानकारी के अनुसार भद्रक जिले के धुसुरी थाना क्षेत्र के बयांगडिही ग्राम पंचायत के नूआगांव स्थित मुसलमांन बस्ती के युवक एस.के मनवर अली ने फेसबुक पर देशविरोधी पोस्ट किया था। उसने पाकिस्तान के समर्थन करने के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ भद्दी टिप्पणी की थी। सोशल मीडिया पर भारत विरोधी पोस्ट लिखने के बाद स्थानीय लोगों मे रोष देखा गया । स्थानीय लोगों ने कहा कि पाकिस्तान भारत मे आतंकवाद को प्रोत्साहन देने के कारण भारत उसका जवाब दे रहा है। इस कारण सीमा पर तनाव की स्थिति है । ऐसी स्थिति मे भारत में रह कर पाकिस्तान का समर्थन करना व भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक व भद्दी टिप्पणी करना देशद्रोह है । इसलिए ऐसे व्यक्ति को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाना चाहिए । इसके साथ साथ इस व्यक्ति के समर्थन में निकलने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ।

हितेश दास के नेतृत्व में कोठार पंचायत के अनेक नागरिक धुसुरी थाना में जाकर इस संबंध में लिखित में शिकायत की थी। इन लोगों ने धुसुरी थानाधिकारी अजय सुदर्शन बागे से मिल कर इस देशविरोधी पोस्ट करने वाले व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई करने की बात की है। धुसुरी पुलिस ने भी इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया तथा आरोपित मनवर अली को केन्द्रापडा से गिरफ्तार कर लिया है।

हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश संगठन मंत्री तन्मय दास ने इस घटना पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि  देश वर्तमान में युद्ध जैसी स्थिति से गुजर रहा है । ऐसे समय पर देशविरोधी तत्वों को पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाना चाहिए । भारत में रह रहे पाकिस्तान के स्लीपर सेल व अवैध रूप से भारत में रहकर भारत को खोखला करने वाले  बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर किया जाए।

 

Share
Leave a Comment

Recent News