उत्तराखंड

उत्तराखंड : हरिद्वार से बांग्लादेशी रुबीना गिरफ्तार, हिन्दू नाम रखकर बनवा लिए आधार और पैन कार्ड

हरिद्वार में बांग्लादेशी महिला रुबीना को हिंदू बनकर रहने और फर्जी दस्तावेज़ बनवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस कर रही है नेटवर्क की जांच।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

हरिद्वार जिले में फर्जी पहचान के साथ रह रही एक बांग्लादेशी महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। रुबीना उर्फ रूबी देवी को उसके पति सतीश प्रसाद दुबे के साथ गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस गिरफ्त में आई रुबीना बांग्लादेश की नागरिक है, जो हिंदू महिला बनकर हरिद्वार में रह रही थी। उसके पति सतीश प्रसाद दुबे ने उसकी असली पहचान छुपाकर उसे आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज़ बनवाए हुए थे।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि सत्यापन मुहिम के दौरान अभिसूचना और कोतवाली पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।
एसएसपी डोबाल ने कहा कि फर्जी दस्तावेज तैयार करवाने में शामिल लोगों की भी पहचान की जा रही है। पुलिस उन लोगों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बांग्लादेशी महिला को भारतीय पहचान पत्र दिलाने में मदद की।

फिलहाल पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि रुबीना भारत में कब और कैसे दाखिल हुई ? और उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं? उसके किसी संदिग्ध नेटवर्क से संबंध तो नहीं हैं! बता दें पहले भी उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से कई बंग्लादेशी नागरिकों के पकड़े जाने मामले सामने आ चुके हैं।

Share
Leave a Comment