हल्द्वानी में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा ऑपरेशन सिंदूर दुश्मन के खिलाफ,आतंकस्तान के खिलाफ मुंह तोड़ कारवाई है। हम अब गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व और भारतीय सेना के शौर्य की वजह से दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारा है।
सीएम धामी ने कहा, उत्तराखंड के लगभग प्रत्येक घर से एक जवान ने सेना में रहकर देश के सुरक्षा में अपनी सेवाएं दी है। ये वीर जवानों की भूमि है, हमे अपने वीर जवानों पर हमेशा गर्व रहा है। पहलगाम की घटना का बदला लेने के संकल्प को दोहराते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से सेना को कारवाई की खुली छूट दी उसका परिणाम ये हुआ है कि पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया है।
सांसद और पूर्व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सेना की बहादुरी की दिल खोल कर प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी विजय हर किसी की जुबान पर है।
मुख्यमंत्री धामी के साथ हजारों नागरिकों ने तिरंगा सम्मान यात्रा में हिस्सा लेते ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जनता में उत्साह और गर्व का माहौल दिखा।
स्टेडियम से शौर्य स्थल तक निकाली इस यात्रा में सांसद ,विधायकों, दर्जा धारी राज्य मंत्रियों के साथ साथ हर धर्म हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लेकर राष्ट्र की सुरक्षा में लगे सेना के जवानों के प्रति कृतज्ञता जाहिर की।
नगर निगम मेयर गजराज सिंह ने शौर्य स्थल पर सीएम धामी को नगरवासियों की तरफ से राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया। कार्यक्रम में एनसीसी, स्काउट, वन विभाग, स्कूल के बच्चे भी सम्मिलित हुए।
Leave a Comment