पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के बाद देश के आंतरिक आतंकियों के संदिग्ध ठिकानों पर केंद्र सरकार ने प्रहार किया है। पंजाब में आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर और कपूरथला जिलों में संदिग्ध 15 ठिकानों पर रेड की। एनआईए की टीमों ने रेड कर आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल व डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए हैं।
एनआईए ने यह रेड दिसंबर 2024 में गुरदासपुर स्थित पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड अटैक मामले में की। एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि यह रेड बीकेआई चीफ हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा, हैंडलर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां और उसके साथी शमशेर सिंह शेरा उर्फ हनी के नेटवर्क से जुड़े गुर्गों की धरपकड़ के लिए की है।
गौरतलब है कि एफबीआई ने सैक्रामेंटों में बीकेआई के मेन हैंडलर पासियां को गिरफ्तार किया था। एफबीआई के साथ भारतीय एजेंसियां व एनआईए लगातार संपर्क में हैं। एफबीआई की पूछताछ में पासियां ने जो इनपुट उगले हैं, अब उन पर एनआईए एक्शन ले रही है, ताकि बीकेआई के पंजाब में फैले नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके।
टिप्पणियाँ