पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने पाकिस्तानी संसद में गुरुवार (15 मई) को एक फर्जी रिपोर्ट का हवाला देते हुए झूठा दावा किया कि पाकिस्तान की एयरफोर्स संघर्ष में भारतीय वायुसेना पर भारी पड़ी। इशाक डार ने पाकिस्तान की संसद में कहा, “टेलीग्राफ लिखता है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स ने आसमान में निर्विवाद बादशाहत कायम की है।”
उनके इस बयान के बाद संसद में मौजूद सभी सदस्यों ने मेज ठोंककर उनका समर्थन किया। दिलचस्प बात यह है कि इशाक डार ने जिस रिपोर्ट का हवाला देकर पाकिस्तानी वायुसेना की पीठ थपथपाई है, उन्हीं के देश के अखबार डॉन ने फैक्ट-चेक कर इस रिपोर्ट को गलत साबित किया था।
भारत के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट-चेक यूनिट के अनुसार 10 मई 2025 से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर को लेकर ऐसा दावा किया गया है कि यह यूके के अखबार द डेली टेलीग्राफ के पहले पेज की है। इसका शीर्षक है- ‘पाकिस्तान एयरफोर्स- द अनडिस्प्यूटेड किंग ऑफ स्काईज।’
पीआईबी फैक्ट चेक में यह दावा झूठा साबित हुआ। वायरल की जा रही तस्वीर AI की मदद से तैयार की गई है। द डेली टेलीग्राफ ने कभी भी ऐसा कोई लेख नहीं छापा है।
पाकिस्तान के कई यूजर्स इस फेक तस्वीर को टेलीग्राफ के फ्रंट पेज की रिपोर्ट बताकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तानी अखबार डॉन ने जब इसकी पड़ताल की तो इसे झूठा पाया। डॉन के अनुसार, यह ब्रिटिश अखबार टेलिग्राफ के फ्रंट पेज की रिपोर्ट नहीं है। इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है। एक बार फिर पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश होने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री का मजाक उड़ रहा है।
टिप्पणियाँ