पिथौरागढ़ । सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में आज रोजगार भारती के माध्यम से पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय शिव शक्ति सदन पर अपना काम करने वाले बंधुओ को बुलाकर व्यक्तिगत काम अधिक से अधिक करें उसके लिए प्रोत्साहित किया, अपने कार्य से हम अपने परिवार ओर समाज को भी समय दे सकते हैं।
कार्यक्रम संयोजक प्रदीप जोशी ने बताया कि अधिक मात्रा में पहाड़ के बंधु मैदान की तरफ जाकर जॉब करते हैं पहाड़ धीरे-धीरे खाली होते जा रहे हैं कोई भी अपना काम करना नहीं चाहता ऐसी स्थिति में भविष्य में किस प्रकार की चुनौती हो सकती है।
इस विषय को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर शैलेंद्र जी प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा अपने काम को अधिक से अधिक करने की आवश्यकता है। डा. शैलेंद्र ने कहा कि अपना काम करने में जब कोई संकोच नहीं होगा तो पहाड़ों पर रिवर्स पलायन भी होगा।
उन्होंने कहा कि समाज में व्यक्तिगत कार्य करना कितना जरूरी है समाज में किस प्रकार की कुरीतियों आ रही हैं इन कुरीतियों को ध्यान में रखते हुए अपने व्यवसाय को अच्छा करना, ठीक प्रकार से करना, समाज में स्वीकारता बनाते हुए करना यह सब विषय पर उन्होंने ध्यान केंद्रित दिया।
कार्यक्रम में व्यक्तिगत कार्य करने वाले समाज के 65 बंधु उपस्थित रहे। डॉक्टर शैलेंद्र जी ने सबसे बातचीत करते हुए बाद में सबको प्रोत्साहित किया वह पटका पहनकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में समाज के अन्य बंधुओं के साथ विभाग प्रचारक वतन कुमार और कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रदीप जोशी भी उपस्थिति रहे।
टिप्पणियाँ