पंजाब

पाकिस्तानी जासूस जालंधर से गिरफ्तार, 1 महीने में खाते में हुआ 40 लाख का लेन-देन, बनवा रहा था आलीशान कोठी

पंजाब और गुजरात पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन में दबोचा गया पाकिस्तानी जासूस , विशेष एप्लीकेशन बना कर पाकिस्तान भेजता था सूचनाएं

Published by
राकेश सैन

जालंधर। पंजाब में पाकिस्तानी जासूसों के मिलने का क्रम जारी है। गुजरात पुलिस ने जालंधर पुलिस की मदद से एक संयुक्त ऑपरेशन में पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद मुर्तजा अली को जालंधर के भार्गव कैंप क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 मोबाइल फोन और 3 सिम कार्ड बरामद किए हैं।

जासूस मोहम्मद मुर्तजा अली गांधी नगर में किराए के मकान में रहता था और वहां एक आलीशान कोठी का निर्माण भी करवा रहा था। जांच में खुलासा हुआ है कि अली ने हाल ही में 25 मरले का प्लॉट खरीदा था, जिस पर डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से कोठी बनाई जा रही थी। पुलिस ने उसके बैंक खाते की जांच की तो एक महीने में 40 लाख रुपये की संदिग्ध लेन-देन का पता चला।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अली ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान भारतीय न्यूज चैनलों की एक विशेष एप्लिकेशन बनाकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारत की गोपनीय जानकारी मुहैया कराता था। इस एप्लिकेशन के जरिए वह भारतीय न्यूज चैनलों की सामग्री और देश के आंतरिक हालातों की खबरें पाकिस्तान भेजता था। इसके बदले में उसे पाकिस्तान से मोटी रकम प्राप्त होती थी।

पुलिस के अनुसार, जब भी भारत ने पाकिस्तान में भारतीय न्यूज चैनलों का प्रसारण बंद किया, अली इस एप्लिकेशन के माध्यम से चैनलों की सामग्री को आईएसआई तक पहुंचाता था। उसे गिरफ्तार कर गुजरात ले जाया गया है, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है।

 

Share
Leave a Comment