उत्तराखंड

कॉलेज में परीक्षा लेने आए प्रोफेसर अब्दुल अंसारी ने छात्राओं के हाथों में लिख दिया मोबाइल नंबर, गिरफ्तार

रुड़की के सरकारी डिग्री कॉलेज में बीएससी द्वितीय सेमिस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अब्दुल अलीम अंसारी पर 12 छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोप।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

हरिद्वार: रुड़की के सरकारी डिग्री कॉलेज में बीएससी द्वितीय सेमिस्टर का प्रैक्टिकल परीक्षाएं लेने के दौरान छेड़खानी करने के आरोप में अस्टिटेंट प्रोफेसर डॉ अब्दुल अलीम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि उक्त शिक्षक ने 12 छात्राओं के साथ छेड़खानी की और उनके हाथ में अपना मोबाइल नंबर लिख कर उनसे रात में बात करने लिए कहा। पुलिस कोतवाल आर के सकलानी ने बताया कि आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर डा अब्दुल अलीम अंसारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला

मामला कुछ यूं है कि फिजिक्स की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए डा अंसारी को बुलाया गया था। उसी दौरान वहां पहुंचे अंसारी ने छात्राओं के साथ ये हरकत की। इसकी खबर लगते ही छात्रों ने उनके साथ मिलकर कॉलेज प्राचार्य के सम्मुख हंगामा किया, बवाल बढ़ता देख पुलिस भी वहां पहुंची।

वहीं आरोपी प्रोफेसर का कहना था कि लड़कियों को छूने के पीछे उनकी गलत नियत नहीं थी, जब उनसे नंबर हाथों में लिखने के बारे में पूछा गया तो वो कुछ भी जवाब नहीं दे सके। कॉलेज प्रबंधन ने उक्त दोनों प्रैक्टिकल परीक्षा भी निरस्त कर दी है।

Share
Leave a Comment