गुजरात

जम्मू कश्मीर के बाद आज भुज एयरफोर्स स्टेशन का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर के बाद आज भुज एयरफोर्स स्टेशन के दौरे पर जा रहे हैं। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' को आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई करार दिया है।

Published by
Kuldeep singh

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर स्थित बादामी बाग आर्मी बेस के दौरे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गुजरात के भुज एय़रफोर्स स्टेशन का दौरा करेंगे। यहां वह जवानों से मुलाकात करेंगे और उनकी हौसलाअफजाई करेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर को कहा था आतंक के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब के आदमपुर एयरबेस के दौरे के बाद एक दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) आतंकवाद के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करार दिया था। रक्षा मंत्री ने कहा था कि आतंकवादियों ने ‘धर्म’ के आधार पर निर्दोष लोगों की हत्या की और उनके खिलाफ कार्रवाई उनके ‘कर्म’ के आधार पर की गई।

रक्षा मंत्री ने जवानों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि वह ऑपरेशन सिंदूर के सफल संचालन के लिए जवानों के साहस और समर्पण के लिए देशवासियों की ओर से बधाई और प्रशंसा देने के लिए एक डाकिया के रूप में श्रीनगर आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ नीति को नए सिरे से परिभाषित किया है। समझौते के अनुसार, यदि किसी भी प्रकार का उल्लंघन हुआ तो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। किसी भी तरह का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई सख्त होगी, क्योंकि प्रधानमंत्री ने नीति को पुनः परिभाषित किया है।

उल्लेखनीय है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किए जाने के बाद यह जम्मू-कश्मीर की उनकी पहली यात्रा थी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, सेना प्रमुख और अन्य शीर्ष अधिकारी भी उनके साथ थे।

Share
Leave a Comment