विश्व

PNB घोटाले में भगोड़े नीरव मोदी को झटका, लंदन हाई कोर्ट ने फिर खारिज की जमानत याचिका

लंदन हाई कोर्ट ने PNB के 6,498.20 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की 10वीं जमानत याचिका खारिज की। CBI ने पुष्टि की कि भगोड़ा आर्थिक अपराधी 2019 से यूके की जेल में बंद है।

Published by
Kuldeep singh

पंजाब नेशनल बैंक में करीब साढ़े 6 हजार करोड़ रुपए का घोटाला लंदन भागे नीरव मोदी की कोशिशों को फिर से एक बार तगड़ा झटका लगा है। लंदन की जेल में बंद नीरव मोदी की जमानत याचिका को लंदन के किंग्स बेंच डिवीजन के हाई कोर्ट ऑफ जस्टिस ने खारिज कर दिया है। इसकी पुष्टि खुद सीबीआई ने की है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को इस मामले में सीबीआई की ओर से एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि आरोपी नीरव मोदी 6,498.20 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले भारत में वांटेड है। किंग्स कोर्ट में क्राउन प्रासिक्यूशन सर्विस से जुड़े वकील ने नीरव मोदी की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि आरोपी नीरव मोदी एक भगोड़ा आर्थिक अपराधी है।

सुनवाई के दौरान कोर्ट में सीबीआई के वकील ने दलील दी कि नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को ब्रिटेन के हाई कोर्ट ने पहले से ही मंजूरी दे रखी है। उल्लेखनीय है कि नीरव मोदी 19 मार्च 2019 से ही यूके की जेल में बंद है।

अब तक 10 जमानत याचिकाएं दायर कर चुका है नीरव मोदी

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 6 साल में नीरव मोदी जमानत के लिए 10 याचिकाएं दायर कर चुका है। ये उसकी 10वीं जमानत याचिका थी। गौरतलब है कि नीरव मोदी और उसके संबंधी मेहुल चौकसी दोनों ने ही मिलकर पंजाब नेशनल बैंक में 13,000 करोड़ रुपयों का घोटाला किया था, जिनके खिलाफ 2018 में ईडी ने पीएमएलए एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। केस दर्ज होते ही ये दोनों देश छोड़कर फरार हो गए थे।

Share
Leave a Comment