गत 5 मई को नाहरलागुन, ईटानगर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, अरुणाचल प्रदेश एवं ग्लोबल यूनिवर्सिटी, अरुणाचल प्रदेश द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका विषय था- ‘बदलते वैश्विक परिदृश्य में उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की सुरक्षा।’ इसके मुख्य अतिथि थे अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त मेजर जनरल जरकेंन गमलीन और मुख्य वक्ता थे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख प्रदीप जोशी।
वक्ताओं में समाजसेवी ताई तागाक, अरुणाचल प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री ताबा तेदीर, अरुणाचल प्रदेश, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. मुथु जोरम, शिक्षा विभाग, अरुणाचल प्रदेश के शैक्षणिक प्रभारी डॉ. अजय कुमार मिश्र, सुरक्षा और सामरिक विशेषज्ञ कर्नल राजीव कुमार श्रीवास्तव तथा नेरिस्ट विश्वविद्यालय अरुणाचल प्रदेश के प्रोफेसर डॉ. भूपेन्द्र कुमार सिंह शामिल थे। सभी वक्ताओं ने उत्तर-पूर्वी क्षेत्र से संबंधित सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा का महत्व, संपूर्ण भारत के साथ इस क्षेत्र की उन्नति व योगदान पर अपने विचार रखे। जनरल गेमलीन ने पड़ोसी देशों से आने वाली चुनौतियों का सामना करने और संगठित रहने की सलाह दी। कर्नल राजीव कुमार श्रीवास्तव ने विस्तार से बांग्लादेश व पश्चिम बंगाल के परिदृश्य पर ध्यान दिलाया।
समापन में प्रदीप जोशी ने इस ज्वलंत विषय के अति महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं की शिक्षा, नागरिक कर्तव्य, राष्ट्र की सुरक्षा व समाज को संगठित करने का आह्वान किया। ग्लोबल यूनिवर्सिटी, अरुणाचल प्रदेश के कुलपति डॉ. विभूति झा ने सभी आगंतुकों का स्वागत और सूबेदार मेजर दोरजी त्सेरिंग ने धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संगठन मंत्री और ग्लोबल यूनिवर्सिटी के उपकुलपति प्रो. जय प्रकाश शर्मा ने किया।
टिप्पणियाँ