जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर से एक बार फिर तीन तलाक की खबर सामने आई है। पीड़िता मरियम ने कोतवाली शाहगंज में पति नसीम के खिलाफ तीन तलाक और दहेज उत्पीड़न को लेकर तहरीर दिया था। पुलिस ने इस मामले में पति नसीम, सास फरीदा, जेठ नईम समेत सात परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता मरियम ने आरोप लगाया है कि दहेज में कार न मिलने को लेकर पति नसीम, सास फरीदा समेत सभी परिजन उसे मारते पीटते थे। मानसिक रूप प्रताड़ित किया करते थे।
इराकीनिया की रहने वाली मरियम की शादी मऊ जिले के डोमनपुर निवासी नसीम से दिसंबर 2013 में हुई थी। शादी में मरियम के परिवार वालों ने 6 लाख से ज्यादा कैश, बुलेट, एसी समेत अन्य सामान भी दिया था। शादी के बाद ससुराल वालों ने कार के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। मरियम के भाई ने बाद में एक लाख रुपए और दिया। इसके बाद भी प्रताड़ना का सिलसिला थमा नहीं, बल्कि गर्भावस्था के दौरान भी मारा पिटा गया। गर्भपात कराने की कोशिश भी की गई।
फरवरी 2025 में मरियम ने बेटी को जन्म दिया। ससुराल के लोगों ने कार के पैसे न मिलने पर विदा कराने से मना कर दिया। 30 मार्च को मरियम के साथ फिर से मारपीट की गई। 11 अप्रैल को ससुराल वाले शाहगंज आए और पति नसीम ने परिजनों और मोहल्ले वालों के सामने तीन तलाक दे दिया। मरियम के परिजन लगातार पति को मनाने में लगे रहे, लेकिन वो नहीं माना। शाहगंज पुलिस ने पति नसीम, सास फरीदा, जेठ नईम, जेठानी आफरीन, देवर नजीब और दो ननदों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं। आगे कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियाँ