पंजाब

अमृतसर में नहीं थम रहा जहरीली शराब का कहर : दिन-प्रतिदिन बढ़ रही मृतकों की संख्या, अब तक 24 की मौत

इससे पहले मंगलवार देर शाम को 21 लोगों की मौत हुई थी। अब मौतों का आंकड़ा बढक़र 24 पहुंच गया है।

Published by
राकेश सैन

पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब त्रासदी में मौतों का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी है। अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से एक और व्यक्ति की मौत हुई है। अब मौतों का आंकड़ा बढक़र 24 पहुंच गया है। मजीठा हलके के विभिन्न गांवों में जहरीली शराब से अब तक 24 मौतों की पुष्टि हो चुकी है।

मरने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इससे पहले मंगलवार देर शाम को 21 लोगों की मौत हुई थी। बुधवार को दो और लोगों ने दम तोड़ा था। वीरवार को एक और मौत होने से आंकड़ा 24 तक पहुंच गया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है परंतु कई गंभीर लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

Share
Leave a Comment