पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब त्रासदी में मौतों का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी है। अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से एक और व्यक्ति की मौत हुई है। अब मौतों का आंकड़ा बढक़र 24 पहुंच गया है। मजीठा हलके के विभिन्न गांवों में जहरीली शराब से अब तक 24 मौतों की पुष्टि हो चुकी है।
मरने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इससे पहले मंगलवार देर शाम को 21 लोगों की मौत हुई थी। बुधवार को दो और लोगों ने दम तोड़ा था। वीरवार को एक और मौत होने से आंकड़ा 24 तक पहुंच गया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है परंतु कई गंभीर लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
टिप्पणियाँ