आतंकी आमिर नजीर वानी
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा स्थित त्राल के नादेर इलाके में गुरुवार (15 मई) को सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ड्रोन से खोजकर मार गिराया। तीनों आतंकी एक मकान में छिपे हुए थे। मारे गए आतंकियों की पहचान टॉप कमांडर आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट के रूप में हुई है। इसी बीच त्राल में मारे गए आतंकी आमिर नजीर वानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आतंकी ने एनकाउंटर से पहले अपनी मां को वीडियो कॉल किया था। कॉल पर उसकी मां ने कश्मीरी में कहा था- बेटा, सरेंडर कर दो। लेकिन वह नहीं माना और अपनी मां से कहता है, “फौज को आने दो फिर देखता हूं।” अभी इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।
वायरल वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अंकित रावल नाम के यूजर ने सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए एक्स पर लिखा, “जैश का आतंकी आमिर नजीर वानी एनकाउंटर से पहले परिवार से फोन पर बात कर रहा था। मां ने आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। बाद में वह त्राल में मारा गया। सुरक्षाबलों की सराहना होनी चाहिए जो आखिरी मौके तक आतंकियों को सरेंडर करने का मौका देते हैं, क्योंकि वो कश्मीर के हैं, दुश्मन देश के नहीं। हमारी लड़ाई कश्मीर या कश्मीरियों से नहीं, बल्कि आतंक और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से है।”
वहीं, गोविंद प्रताप सिंह नाम के यूजर लिखते हैं, “ये वीडियो त्राल एनकाउंटर में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आमिर नजीर वानी का है। वानी की मां ने कहा- सरेंडर कर दो.. लेकिन वो माना नहीं। आखिर में कुत्ते की मौत मारा गया।”
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों में यह दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले शोपियां जिले के केलर में 13 मई को सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए थे।
Leave a Comment