जम्‍मू एवं कश्‍मीर

जम्मू कश्मीर: त्राल में सेना ने तीन और आतंकियों को किया ढेर, दो दिन में 6 आतंकी मारे गए

दो दिन पहले मंगलवार को शोपियां में सेना के साथ मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकी मारे गए थे।

Published by
Kuldeep singh

जम्मू कश्मीर में सेना लगातार आतंकियों का सफाया करने में लगी है। 48 घंटे के अंदर ही राज्य में दूसरी बार मुठभेड़ हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, जवानों के साथ मुठभेड़ में त्राल में अब तक तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इलाके में अभी भी जैश ए मोहम्मद के दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है, जिन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशऩ चलाया गया है।

मारे तीनों आतंकी त्राल सेक्टर के ही रहने वाले हैं। इनकी पहचान यावर अहमद भट्ट, आसिफ अहमद शेख और आमिर नजीर वानी के तौर पर हुई है। सेना की चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसको लेकर जानकारी दी है। सेना ने कहा कि आज (15 मई) इंटरनेशनल खुफिया एजेंसी के द्वारा स्पेशल इंटलिजेंस इनपुट मिला, जिसके आधार पर आर्मी, जम्मू कश्मीर पुलिस और श्रीनगर में तैनात सीआरपीएफ के साथ संयुक्त अभियान छेड़ा गया।

इस दौरान अवंतीपोरा, नादेर और त्राल सेक्टर में तलाशी अभियान के दौरान जब सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधियों को नोटिस किया तो आतंकियों को चुनौती पेश की। इस पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। फिलहाल दोनों ओर से अभी भी मुठभेड़ जारी है। ऑपरेशन जारी है।

शोपियां में मारे गए थे तीन आतंकी

गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को भी जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। इसके लिए सुरक्षा बलों की ओर से ऑपरेशन केलर चलाया गया था। उस अभियान में मारे गए आतंकी की पहचान शोपियां निवासी शाहिद कुट्टे, अदनान शफी डार और एक अन्य के तौर पर की गई थी।

गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पुलवामा में पोस्टर भी लगाए गए हैं कि जो कोई भी पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े आतंकियों या फिर आतंकवादियों को लेकर कोई खबर देता है तो उसे 20 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा।

Share
Leave a Comment