पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद एक तरफ जहां देश दुनिया में भारतीय सेना की जय-जयकार हो रही है तो दूसरी ओर कुछ ऐसे तत्व भी हैं जो उसके उज्ज्वल माथे पर कलंक लगाने से बाज नहीं आ रहे। इसी तरह के एक कलंक का नाम है बिक्रमजीत सिंह जो श्रीनगर में पाकिस्तानी सीमा पर तैनात है और पंजाब पुलिस ने उसे हेरोइन के साथ काबू किया है।
सेना के सिपाही बिक्रमजीत सिंह निवासी गांव भनोहड़ को जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने 255 ग्राम हेरोइन (चिट्टे) के साथ गिरफ्तार किया है। बिक्रमजीत श्रीनगर से हेरोइन की तस्करी करके पंजाब में बेचने के लिए लाया था।
लुधियाना जिला ग्रामीण पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटाने में जुट गई है कि इससे पहले कितनी बार सिपाही बिक्रमजीत सिंह श्रीनगर से हेरोइन की तस्करी कर चुका है। एसएसपी अंकुर गुप्ता ने सेना के सिपाही बिक्रमजीत सिंह की हेरोइन समेत गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है, कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि थाना जोधां के प्रभारी साहिबमीत सिंह और सब इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह पुलिस पार्टी के साथ मुख्य बाजार जोधां में संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रहे थे। बिक्रमजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह सेना का सिपाही है और 10 मई को छुट्टी पर अपने घर आया था। तलाशी के दौरान बिक्रमजीत की पेंट की दाईं जेब से एक लिफाफा बरामद हुआ, उसमें 255 ग्राम हेरोइन थी। उसे गिरफ्तार करके कार भी जब्त कर ली गई। बिक्रमजीत सिंह का मोबाइल भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और उसकी जांच के लिए साइबर क्राइम टीम और अन्य तकनीकी माहिरों की मदद ली जा रही है।
Leave a Comment