पंजाब

पंजाब: भारत-पाक सीमा पर मिला पाकिस्तानी ड्रोन, जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवान पूरी तरह से तैयार हैं। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि बरामद ड्रोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

Published by
राकेश सैन

पंजाब में सेक्टर गुरदासपुर के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान की सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया है। यहां तैनात बीएसएफ की 27वीं बटालियन की बीओपी मेतला पर जवानों ने सीमावर्ती गांव भगताना तुलियां के खेतों में तलाशी अभियान के दौरान पाकिस्तान की ओर से आए एक ड्रोन को बरामद करने में सफलता हासिल की।

जानकारी के मुताबिक बीएसएफ की 27वीं बटालियन बीओपी मेतला के जवानों ने गत रात आसमान में एक चमकदार वस्तु देखने के बाद बुधवार को इलाके में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान गांव भगताना तुलियां के किसान जगदीश सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह के गेहूं के खेतों से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया। इसके बाद सीमा पर चौकसी बढ़ गई है।

घटना की खबर मिलते डेरा बाबा नानक थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस संबंध में डेरा बाबा नानक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवान पूरी तरह से तैयार हैं। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि बरामद ड्रोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

वहीं मंगलवार रात आठ से दस बजे के बीच भी करीब 30 ड्रोन डेरा बाबा नानक में पाकिस्तान की ओर से भारत में आते देखे गये थे। लगता है कि मार खाने के बावजूद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

Share
Leave a Comment

Recent News