पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच भारतीय सेना के सेवानिवृत हो चुके जवानों और अधिकारियों ने सेना को पत्र लिखकर एक बार फिर से देश के लिए मर मिटने के अपने जज्बे को जाहिर किया है। इन वेटरन्स से अपने पत्रों के जरिए अपनी इच्छा व्यक्त की कि सेना चाहे उन्हें कोई भी जिम्मेदारी दे, वे मां भारती के सेवा के लिए तत्पर हैं। इन वेटरन्स के सेवा के इसी जज्बे को सेना ने एक वीडियो क्लिप के जरिए सलाम किया है।
भारतीय सेना ने एक्स के जरिए कहा, ऑपरेशन सिंदूर: शाश्वत सेवा का प्रमाण है। हमारे बहादुर दिग्गजों की अदम्य भावना पहले से कहीं अधिक चमकदार हो गई है, क्योंकि वे एक बार फिर सेवा करने के लिए आगे बढ़े हैं। उनका अटूट समर्पण खुद से पहले देश की सेवा का प्रतीक है, जो एक राष्ट्र को प्रेरित करता है और हर दिल में उम्मीद जगाता है। भारतीय सेना हमेशा गर्वित, हमेशा आभारी रहेगी- क्योंकि उनके बलिदान की भावना हमारे राष्ट्र प्रथम की नींव है।
https://Twitter.com/adgpi/status/1922645903225057378
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सेना ने आतंकियों के जहरीले फनों को कुचलने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इसके जरिए सेना ने पाकिस्तान के अंदर 100 किमी तक जाकर उस पर कड़ा प्रहार किया था। ऐसे में वरिष्ठ सैनिकों ने एक बार फिर से आगे आते हुए सेना में सेवा देने की इच्छा जताई थी।
टिप्पणियाँ