विश्व

पाकिस्तान सरकार देगी आतंकवादी मसूद अजहर को 14 करोड़ का मुआवजा, फिर बसाए जाएंगे आतंकी ठिकाने

हाल ही में भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" चलाकर पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

Published by
Mahak Singh

हाल ही में भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” चलाकर पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस जवाबी कार्रवाई में भारत ने आतंकियों को भारी नुकसान पहुँचाया। भारत के सख्त रवैये औरकार्रवाई को देखकर पाकिस्तान ने युद्धविराम की मांग की।

इस ऑपरेशन में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को भी भारी नुकसान हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के अड्डों पर भी हमला किया गया, जिससे संगठन के प्रमुख मसूद अजहर को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। बताया जा रहा है कि इस हमले में मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य भी मारे गए।

अब पाकिस्तान सरकार ने इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों के परिवारों को प्रति व्यक्ति 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। यदि यह नीति सभी मृतकों पर लागू होती है, तो इसका लाभ मसूद अजहर को भी मिल सकता है। ऐसे में उसके परिवार के 14 सदस्यों की मौत पर उसे कुल 14 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। यह जानकारी “द ट्रिब्यून” अख़बार की एक रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत की इस सर्जिकल स्ट्राइक से जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने बुरी तरह तबाह हुए हैं।

Share
Leave a Comment