राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री
पहलगाम हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार सीमा पर तनाव बना हुआ है। हालांकि, सेना के कड़े रुख के कारण पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन नहीं किया जा रहा है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं। उनके साथ सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी होंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, अपने इस दौरे के दौरान रक्षा मंत्री सीमा पर सुरक्षा के हालात का जायजा लेंगे। साथ ही जवानों का हौसला भी बढ़ाएंगे। कहा ये भी जा रहा है कि इस दौरान रक्षा मंत्री एलओसी के आस पास रहने वाले लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा मंत्री का यह पहला कश्मीर दौरा है।
गौरतलब है कि इससे पहले 13 मई को देश को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे हैं। वहां उन्होंने वायुसेना के अधिकारियों और अन्य कर्मियों से बातचीत की और उनकी हौसलाफजाई की। उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत माता की जय, भारत माता की जय… इस जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है। भारत माता की जय, ये सिर्फ उद्घोष नहीं है। ये देश के हर उस सैनिक की शपथ है जो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है। ये देश के हर उस नागरिक की आवाज है, जो देश के लिए जीना चाहता है, कुछ कर गुजरना चाहता है। भारत माता की जय, मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी।
जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं, तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं। जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारों को ढहा देते हैं, जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई निशाने पर पहुंचती हैं, तो दुश्मन को सुनाई देता है – भारत माता की जय… जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं, तो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है – भारत माता की जय… आप सभी ने वाकई कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया है।
हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया है। आपने इतिहास रच दिया है। जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैं, तो धरती धन्य हो जाती है। जब वीरों के दर्शन का अवसर मिलता है, तो जीवन धन्य हो जाता है। बता दें कि पंजाब पाकिस्तान से सटा हुआ है। ऐसे में उनका यह दौरा अपने आप में एक संदेश देने वाला है। उनके दौरे के बाद अब रक्षा मंत्री कश्मीर पहुंच रहे हैं।
Leave a Comment