असम

Pahalgam आतंकी हमले पर पाकिस्तान का समर्थन करने वाले AIUDF विधायक पर लगा NSA

असम के AIDUF विधायक अमीनुल इस्लाम को पहलगाम में हिंदुओं के नरसंहार पर भड़काऊ बयान देने के लिए NSA के तहत हिरासत में लिया गया। नौगांव पुलिस ने 36 लोगों को गिरफ्तार किया।

Published by
Kuldeep Singh

पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों के द्वारा हिन्दुओं के नरसंहार पर विवादित बयान देने के मामले में गिरफ्तार किए गए असम AIDUF के विधायक अमीनुल इस्लाम के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है। इस बात की पुष्टि नौगांव पुलिस ने की है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, नौगांव जिले के एसपी स्वप्निल डेका ने कहा कि एनएसए के तहत अमीनुल इस्लाम को हिरासत में लेने के बाद उन्हें नौगांव जिला जेल में रखा गया है।

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि 23 अप्रैल, 2025 को एक रैली के दौरान ढिंग से विधायक अमीनुल इस्लाम ने पहलगाम में निर्दोष हिन्दुओं के प्रति संवेदना जाहिर करने की बजाय पाकिस्तान के लिए अपना प्रेम दिखाया था। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने इन हमलों का राजनीतिक फायदा उठाने के लिए इस्तेमाल किया। इस बयान के बाद राज्यभर में विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई थी।

असम पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि धींग विधायक अमीनुल इस्लाम द्वारा सार्वजनिक रूप से भ्रामक और भड़काऊ बयान दिया गया था जो वायरल हो गया था। जिससे प्रतिकूल स्थिति पैदा होने की संभावना थी। नागांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और विधायक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि विधायक के खिलाफ नागांव पुलिस थाने में धारा 152/196/197(1)/113(3)/352/353 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

अमीनुल इस्लाम के बयान पर मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने एक बयान में कड़ी चेतावनी दी थी कि असम सरकार उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी जो पहलगाम में हुए भयावह, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बचाव करने का साहस करेंगे। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से जान लें, जो लोग निर्दोष नागरिकों की क्रूर हत्या को उचित ठहराने, सामान्य बनाने या कमजोर करने का प्रयास करते हैं, वे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग नहीं कर रहे हैं – वे भारत की आत्मा के खिलाफ खड़े हैं।

Share
Leave a Comment