नई दिल्ली, (हि.स.)। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह समेत दूसरे आरोपी राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। स्पेशल जज दिग्विनय सिंह ने मामले की अगली सुनवाई 16 जुलाई को करने का आदेश दिया।
आज सुनवाई के दौरान इस मामले के सभी 40 आरोपित कोर्ट में पेश हुए। इस मामले में आरोपित शरद चंद्र रेड्डी और राघव मगुंटा को कोर्ट पहले ही सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे चुका है। आज सुनवाई के दौरान आरोपितों की ओर से पेश वकीलों ने कहा कि दिल्ली आबकारी घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपितों को दस्तावेज देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में लंबित है जिस पर 28 अगस्त को सुनवाई होनी है। इसलिए सुनवाई की अगली तिथि 28 अगस्त के बाद नियत की जाए। ईडी ने इस मांग का विरोध करते हुए कहा कि वो इस याचिका पर हाई कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग करने के लिए अर्जी दाखिल करने वाला है। उसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 16 जुलाई को करने का आदेश दिया।
10 जुलाई 2024 को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए केजरीवाल को पेश होने का आदेश दिया था। 17 मई 2024 को ईडी ने सातवीं पूरक चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को आरोपित बनाया गया था।
टिप्पणियाँ