हरियाणा

पाकिस्तानी जासूस नौमान इलाही गिरफ्तार : गार्ड की नौकरी कर भेज रहा था खुफिया जानकारी, इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट बरामद

उत्तर प्रदेश के कैराना निवासी नौमान इलाही पाकिस्तान के संपर्क में था, जिन्हें वह संवेदनशील और महत्वपूर्ण इन्फॉर्मेशन भेजता था। पूछताछ में हो रहे कई खुलासे

Published by
WEB DESK

पानीपत (हि.स.) । जिला पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित यहां एक फैक्टरी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। पुलिस ने उसके फोन नंबर से हो रही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

पानीपत के कार्यकारी पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कैराना निवासी नौमान इलाही के रूप में हुई है। एसी पूनिया ने बताया कि हमें एक इनपुट मिला था। इस पर कार्रवाई करते हुए नौमान इलाही को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जांच में जासूसी के आरोप सही मिले हैं। उसका पाकिस्तान में कुछ लोगों से संपर्क है, जिन्हें वह संवेदनशील और महत्वपूर्ण इन्फॉर्मेशन भेजता था।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पानीपत के इंडस्ट्रियल एरिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। उसके पास से जो भी इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट मिले हैं, उन्हें सीज किया है। उनका भी एनालिसिस किया जा रहा है। इसके इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट से कई चीजें मिलीं हैं। उससे पूछताछ में भी कई जानकारियां मिलीं है। उसके पैसे लेने के बारे में भी कुछ दस्तावेज मिले हैं।

Share
Leave a Comment