उत्तराखंड

उत्तराखंड का दर्जी पाकिस्तान के लिए यहां कर रहा था जासूसी!

एसएसपी अमनीत कौंडल ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि सेना की सतर्कता से आरोपी रकीब पुत्र इकबाल मूल निवासी उत्तराखंड को पकड़ा गया है।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

हरिद्वार । उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित डोसनी गांव का रहने वाला रकीब नामक दर्जी बठिंडा सैन्य छावनी में काम करते हुए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था। सेना के एक अधिकारी की सतर्कता के कारण वह समय रहते पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिनमें सेना से संबंधित गोपनीय दस्तावेज और पाकिस्तान के संदिग्ध नंबरों पर भेजे गए संदेश मिले हैं।

गिरफ्तारी की पुष्टि

एसएसपी अमनीत कौंडल ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि सेना की सतर्कता से आरोपी रकीब पुत्र इकबाल मूल निवासी उत्तराखंड को पकड़ा गया है। अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि आरोपी कब से पाकिस्तान के संपर्क में था और किन जानकारियों की अदला-बदली हुई।

पृष्ठभूमि जांच

पुलिस ने मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं और सुरक्षा एजेंसियां अब पृष्ठभूमि जांच और निगरानी को और कठोर बनाने की दिशा में काम कर रही हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News